Posts

Image
उम्र ८० कब के पार कर चुके.. ये ८० के दशक में लीजेंड बने! एंग्री यंग मैन के ही जोश में.. अब बिझी ओल्ड मैन हैं रहें! - मनोज 'मानस रूमानी' [हमारे भारतीय सिनेमा-टीवी जगत के लिविंग लीजेंड और हम सबके चहेते (जिन पर मैंने बहुत लिखा) मेगास्टार अमिताभ बच्चन जी को ८३ वी सालगिरह की मुबारक़बाद!..याद आ रहा है उनसे हुआ मेरा वार्तालाप और उन्हें मिलकर मेरा 'चित्रसृष्टी' नायक विशेषांक देना!] - मनोज कुलकर्णी
Image
अदाकारी के और भी जलवें दिखाने.. परदे पर आप उमराव जान यूँ ही रहे! - मनोज 'मानस रूमानी' (हमारे लोकप्रिय भारतीय सिनेमा की पसंदीदा ख़ूबसूरत अदाकारा रेखा जी को ७१ वी सालगिरह की मुबारक़बाद! फ़िल्मकार मुज़फ़्फ़र अली जी की क्लासिक फ़िल्म 'उमराव जान' (१९८१) जिसके लिए रेखा जी को नेशनल अवार्ड मिला, अब फिर से प्रदर्शित हुई।..याद आ रही है उनसे मुलाकात!) - मनोज कुलकर्णी
Image
सफर-ए-ज़िंदगी! ये कश्मकश-ए-ज़िंदगी, ये दुख, परेशानी हसीन ज़िंदगी हमारी बस तसव्वुर में रहीं फ़िज़ा-ए-मोहब्बत की हमने बस राह देखी ख़िज़ाँ-ए-नफ़रत, मायूसी मगर हमेशा रही दौलत, शोहरत के पीछे भागदौड़ हमने देखी इसमें बदलते लोग ही नहीं, दोस्ती भी देखी सत्ता के खेल में बदलती राजनीति हमने देखी समाज को बाँटते हुक्मरान की असलीयत जानी ना सुकून-ए-ज़िंदगी; तग़ाफ़ुल, बेचैनी हमने पायी हसीन इश्क़ की चाहत में सच्ची हमनफ़स गवाई जहान-ए-प्यार की हमें उम्र भर तलाश रही दश्त-ए-तन्हाई में मगर हमारी ज़िंदगी रही आरजू किसे हैं अब जन्नत-उल-फ़िरदौस की हमें तो 'मानस' अपना गुलशन चाहिए यहीं! - मनोज 'मानस रूमानी'
Image
कुदरत का यह कैसा भयावह मंजर है सभी के जीने के लिए बरसता पानी.. अब जीवन उजाड़ने पर तुला है! - मनोज 'मानस रूमानी' [हिमाचल तथा पंजाब बाढ़ की त्रासदी दुखदायक! पीड़ितों के प्रति संवेदना!!] - मनोज कुलकर्णी
Image
शगुफ़्ता हुस्न आपका यूँ रिझाता रहें.. रूमानी अल्फ़ाज़ भी हमारे शादाब रहें! - मनोज 'मानस रूमानी'
Image
नमस्कार! एक वर्ष पहले मेरे "मनोज 'मानस रूमानी' - शायराना" इस यूट्यूब चैनल का आग़ाज़ हुआ था..मैंने श्रीकृष्ण जी पर लिखे "सबके मन भाये ओ बाँसुरीवाले श्याम.." इस अनोखे गीत से जिसे गाया था जानेमाने भजन/ग़ज़ल गायक श्री. अनुप जलोटा जी ने! श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर, आप यह वीडियो मेरे यूट्यूब चैनल के इस लिंक में देखें: https://www.youtube.com/watch?v=ePNaQxzrYps दिग्गज गायक अपना लिखा गीत गाकर प्रशंसा करते हैं यह मेरे लिए अहम बात थी! कृपया आप इसे पूरा सुने! शुभकामनाएं!! - मनोज कुलकर्णी   (मानस रूमानी)
Image
पिछले सप्ताह के रविवार को 'कलामंच' द्वारा 'दी स्टेज स्टूडियो' (बानेर, पुणे) में आयोजित कार्यक्रम में मेरी शायरी पेश करना बहोत अच्छा रहा! 'कलामंच' के श्री. भोपटकर का आभार! इस लिंक में मेरा शायरी पढ़ने का वीडियो हैं: https://drive.google.com/.../1kxR7MfCC.../view... - मनोज कुलकर्णी (मानस रूमानी)