नमस्कार/आदाब!
मुझे यह नमूद करते हुए बड़ी ख़ुशी होती है की, मेरे इस 'शायराना' ब्लॉग पर अब तक मेरी ५०० से ऊपर शेर-ओ-शायरी प्रसिद्ध हुई हैं!
इसमें मेरे अशआर, हाइकु, रुबाई से लेकर कुछ ग़ज़ल, नज़्म भी हैं। ज़्यादातर हिंदी-उर्दू और थोड़ी मराठी, इंग्लिश पोएट्री भी शामिल हैं। रोमैंटिक और कंटेम्पररी दोनों जॉनर की!
कृपया यह पढ़तें समय स्क्रोल करके पहले की शायरी देखने के लिए 'मोअर पोस्ट्स' पर क्लिक करे और हर एक पूरी तरह पढ़ने के लिए 'रीड मोअर' पर क्लिक करे।
शुभकामनाएं!!
- मनोज कुलकर्णी
('मानस रूमानी')
Comments
Post a Comment