Posts

Showing posts from December, 2020
हमदम हो या यहाँ यूँही हमराह.. आनेवाला साल सबको मुबारक़! - मनोज 'मानस रूमानी'
ख़्वाहिश-ए-ज़िंदगी तसव्वुर में ही रही तवक़्क़ो ऱखें 'मानस' नए साल से भी? - मनोज 'मानस रूमानी'
Image
We love the Sunset on Horizon But that one was not like that.. It was on our Parallel Cinema.. That Sun did not rise again! - Manoj 'manas roomani' (While remembering our India's great filmmaker Mrinal Senji on 2nd death anniversary,..I wrote these lines!)
Image
नवाबी रुतबे के शानदार शख़्सियत थे वे.. उमराव जान से तहज़ीब से इश्क़ फरमाए वे - मनोज 'मानस रूमानी' (अपने भारतीय सिनेमा के लाजवाब अदाकार फ़ारूख़ शेख़ इस जहाँ से रुख़सत होकर ७ साल हुएं।..अपनी ख़ूबसूरत अदाकारा रेखा की उनके साथ 'उमराव जान' यादगार रही। नज़ाकत और नफ़ाज़त के लखनऊ में उनका शायराना अंदाज़ का इश्क़ दिलोदिमाग़ पर छाया!)
Image
ऊपर आक़ा और नीचे काका रूपहले परदे का वह दौर था हसीं जवाँ दिल धड़कानेवाले राजेश का यहाँ पर राज था! - मनोज 'मानस रूमानी' (अपने भारतीय रूमानी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना जी को ७८ वे जनमदिन पर सुमनांजलि!)  
प्यार ना देखे सब्ज़परी, ना गुलफ़ाम बस दिलों का मिलन है इश्क़ 'मानस' - मनोज 'मानस रूमानी'
आरज़ू किसे जन्नत-उल-फ़िरदौस की हम तो 'मानस' गुलशन चाहते हैं यहीं - मनोज 'मानस रूमानी'
Image
MERRY CHRISTMAS! After the year of struggling for life.. World is waiting for Merry Christmas With the hope of virus-free good life To fulfill all the dreams and desires May this Christmas brings.. Good world and healthy life Happiness to all human beings Everywhere beauty and Love - Manoj 'manas roomani'
Image
मौसीक़ी को जिन पर नाज़ था नौशाद और रफ़ी वे फ़नकार थे नज़र उनको फूलों का गुलदस्ता आसमाँ से आएं जो सितारें थे! - मनोज 'मानस रूमानी' (हमारे अज़ीज़ गायक मोहम्मद रफ़ी जी का आज ९६ वा जनमदिन और कल संगीतकार नौशाद जी का १०१ वा जनमदिन!  इस अवसर पर उन्हें मेरे ये अशआऱ!)
जाड़ों की बड़ी सर्द हवाएं रही है चल कहीं से वो आएं नर्म धूप की तरह! - मनोज 'मानस रूमानी'
Image
दो बड़े ग्रहों का हैं मिलन आज की रात झूम उठेगा आसमाँ इससे सदियों बाद - मनोज 'मानस रूमानी' (आज अंतरिक्ष में होनेवाले बृहस्पति और शनि ग्रहों के महान संयोग पर लिखा।)
Image
प्यार करनेवालें दिल मुश्क़िल में पड़ सकतें है जब शानदार शख़्स उनमें तशरीफ़ लाता हैं! - मनोज 'मानस रूमानी'
मौसम छोड़ कर आयी बेवक़्त बरसात मौसम में छूटें उनकी दिलातीं है याद! - मनोज 'मानस रूमानी'
Image
यूँ तो अदाकार ख़ूब हुए, हैं, रहेंगे... अदाकारी के सरताज़ यूसुफ़ही रहेंगे - मनोज 'मानस रूमानी' (अपने भारतीय सिनेमा के अभिनयसम्राट दिलीपकुमारजी की ९८वी सालगिरह पर!)
Image
"हक़ के लिए आवाज़ उठाने मिले ताकत नाइंसाफी ना कर सके ज़माना संगदिल! प्यार-भाईचारे से हो सहजीवन सुखद.. मनाएं 'विश्व मानवाधिकार दिन' सब!!" - मनोज 'मानस रूमानी'
Image
हल खींचकर, पसीना बहाकर धरती से जो सोना उगाता है किसान वो बेदख़ल हो गया इस पूँजीवादी सियासत से! - मनोज 'मानस रूमानी' (मनोजकुमारजी की 'उपकार' की प्रतिमा याद आयी और यह लिखा!)
वे बेमुरव्वत संत्री आम खातें है 'मानस' पीस जातें है बेचारें पेड़ लगानेवालें आम - मनोज 'मानस रूमानी'
Image
All deserve this beautiful world that was the only desire he had - Manoj 'manas roomani' (Humble homage to great Nelson Mandela on  7th death anniversary!)
'आनंद' पाने की ख़्वाहिश में जहाँ ही छोड़ देते है कोई! - मनोज 'मानस रूमानी'