'शायराना' ब्लॉग पर एक हजार शायरी!

नमस्कार/आदाब!

मुझे यह नमूद करते हुए बड़ी ख़ुशी होती है की, मेरे 'शायराना' ब्लॉग पर अब तक मेरी १००० इतनी शेर-ओ-शायरी प्रसिद्ध हुई हैं!

इसमें मेरे अशआर, हाइकु, रुबाई से लेकर कुछ ग़ज़ल, नज़्म भी हैं। ज़्यादातर हिंदी-उर्दू और थोड़ी मराठी, इंग्लिश पोएट्री भी शामिल हैं। रोमैंटिक और कंटेम्पररी दोनों जॉनर्स की!

कृपया मेरे 'शायराना' ब्लॉग को यहाँ देखें! इसमें हर एक शेर-ओ-शायरी पढ़ने के लिए रीड मोअर पर क्लिक करे तथा स्क्रोल करके आगे और देखने के लिए मोअर पोस्ट्स पर क्लिक करे!

शुभकामनाएं!!

- मनोज कुलकर्णी
('मानस रूमानी')

Comments

Popular posts from this blog