वतन के लिए आप की शहादत हरदम याद करता हैं हिंदुस्तान! - मनोज 'मानस रूमानी' हमारे धर्मनिरपेक्ष देश के अज़ीज़ पूर्व प्रधानमंत्री 'भारतरत्न' श्री. राजीव जी गांधी का आज ३४ वा स्मृतिदिन! इसी समय अब की कठिन घड़ी में याद आती हैं उनकी माताजी, हमारे देश की पूर्व शक्तिशाली एवं प्रभावशाली प्रधानमंत्री 'भारतरत्न' श्रीमती इंदिरा जी गांधी की! इनको मेरी विनम्र श्रद्धांजलि!! - मनोज कुलकर्णी
ना हो जंग! परेशान रहती हैं अवाम यहाँ-वहाँ ना बिछड़े किसी से कोई यहाँ-वहाँ ना देखा जाता दुख किसीका यहाँ-वहाँ ना जाएं किसी की भी जान यहाँ-वहाँ ना करे कहीं कोई जंग यहाँ-वहाँ बातचीत से हल निकले यहाँ-वहाँ इंसानियत की हिफ़ाज़त हो यहाँ-वहाँ भाईचारा-प्यार स्थापित हो यहाँ-वहाँ - मनोज 'मानस रूमानी'
पहला हसीन प्यार! जब भी रु-बरु हुएं..बात तो हो न सकी कुछ हमारे उसूल..कुछ उनकी जल्दी! जुस्तुजू थी यहाँ..और इक़रार वहां भी रिवाज़ों पर चलती..वह बिदा हो गयी! उम्र गुज़री लेकिन..दिलो दिमाग वहीँ प्यार से संभाले..हसींन यादें ही सहीं.! - मनोज 'मानस रूमानी' (On teenage first love!)
कभी मिलकर ख़ूबसूरत पल गुजारें थे अब नहीं यहाँ वे साथी, वो हमनफ़स! अतीत के झरोखे में ही पल वह देखते यादों के सहारे अकेले बैठे हैं 'मानस'! - मनोज 'मानस रूमानी' पिछले रविवार को हमारे 'संज्ञापन और पत्रकारिता विभाग' (पुणे विद्यापीठ), रानडे इंस्टिट्यूट के 'एल्युमिनी मीट - २०२५' में बैठे हम! - मनोज कुलकर्णी