मंगल हैं ताज्जुब!
मंगल शब्द मानते हम शुभ
शादी में मंगल कैसे अशुभ?
अब तो वैज्ञानिकों ने माना
जीवसृष्टी को मंगल अनुकूल
जहाँ देखते आ रहें हैं हम
सुबह उगता लाल सूरज
आज उसी की पूरब दिशा में
अब रात देखेंगे लाल मंगल
क्या हैं ये मंगल का प्यार
आता पृथ्वी के ऐसे क़रीब
बात दरअसल हैं खगोलीय
समझा देती हैं शुभ मिलन
- मनोज 'मानस रूमानी'
(आज मंगल ग्रह हमारे पृथ्वी के क़रीब आने की घटना पर यह लिखा हैं!)
Comments
Post a Comment