Posts

Showing posts from June, 2021
ख़्वाहिश यह रहती शब-ब-ख़ैर कहते.. दीदार-ए-हुस्न का हसीन ख़्वाब देखे💗 - मनोज 'मानस रूमानी'
ख़ूबसूरती पर धब्बा होता है ग़ुरूर.. तो नज़ाकत, सादगी बढाती है शान! - मनोज 'मानस रूमानी'
रुख़-ए-हुस्न आपका यूँ दिखें मुसलसल💗 ख़ूबसूरत ग़ज़ल हो जाएगी मुकम्मल .. ✍ - मनोज 'मानस रूमानी'
Image
INGMAR-LIV! They dreamt their cinema together They loved their life together! He was Ingmar Bergman She is still Liv Ullmann! His cinema won Oscar She will get its honor! - Manoj 'manas roomani' (Favourite Norwegian great actress Liv Ullmann will receive an 'Honorary Oscar'..so wrote this!)
अशआर संभलकर लिखा करो 'मानस' ज़िक्र-ए-इश्क़ से जुड़ा है उनका नाम! ✍ - मनोज 'मानस रूमानी'
ज़मीं-आसमाँ कुछ भी नहीं माँगा था हसीं प्यार भरा जहाँ तसव्वुर में था! - मनोज 'मानस रूमानी'
दर्द को अब इजाज़त नहीं दिल में 💝 प्यार के लिए तो कुछ जगह रखें! 💗 - मनोज 'मानस रूमानी'
जख्मी न हो गया हो दिल 💓 घांव इतनें सारे सह कर! 💝 - मनोज 'मानस रूमानी'
मुकम्मल सफर हुआ होगा दुनिया का! 🚀 प्यार से किसी दिल का सफर है किया?💞 - मनोज 'मानस रूमानी'
Image
पैसा, शोहरत के पीछे भागती यह दुनियाँ इंसान, प्यार भूलती जा रही है यह दुनियाँ - मनोज 'मानस रूमानी' दीवानगी यहाँ ख़ूबसूरती की जिसे है कुछ ही उम्र अहमियत नहीं यहाँ हुनर की जो की रहेगा ताउम्र - मनोज 'मानस रूमानी'  (आज संत कबीर दास जी की जयंती पर उन्हें नमन करके मैंने ये दोहें लिखें हैं!)
Image
शायद आशिक़ाना हो गया है मौसम खिल उठा है यूँ हसीन बाग़-ए-टूलिप ज़ीनत-ए-हुस्न अब दिखने दे हरतरफ़ आशिक़ों के दिल भी खिलें ऐसे हरतरफ़ - मनोज 'मानस रूमानी'
ख़्वाबगाह रंगमहल में होता है तब्दील 🏡 तसव्वुर में ग़र होता रहा दीदार हसीन💞 - मनोज 'मानस रूमानी'
खिल उठता है तब गुलशन-ए-दिल साथ होती है जब हसीन हमनफ़स! - मनोज 'मानस रूमानी'
अब न वो गुलशन है ना बाग़बान वीराने में फिर खिलाना है चमन! - मनोज 'मानस रूमानी'
Image
LOVEBIRDS!! They don't know word 'Hate' They only know word 'Love'! There is no Hatred in their world There is only Love in their world! Hope human beings learn from them Our world will be the Paradise then! - Manoj 'manas roomani'
Image
दीदार नहीं होता चाँद का मुसलसल शान-ए-हुस्न का रहता यही मिज़ाज समाँ देखकर ही 'कुहू' बोलती कोयल शान-ए-हुस्न का रहता ऐसा अंदाज़ शान-ए-शायर की कलम का भी.. रहता हैं यही मिज़ाज और अंदाज़! - मनोज 'मानस रूमानी'
Image
शायरों को हमेशा जो रहा लुभाता वह रूमानी फूल यही है 'नरगिस' सफ़ेद पंखुड़ियों बीच जो है पीला.. शायद हैं ख़ुशबूदार जाम-ए-इश्क़! - मनोज 'मानस रूमानी '
Image
It's that unique flower 'Nargis' soft, sweet, extremely fragrant Also known as 'poet's daffodil'.. inspires to write romantic verse! - Manoj 'manas roomani'
रूमानी यादें लेकर यूँ आयी बरसात 🌧 ख़्याल-ए-इश्क़ का फिर चढ़ा ख़ुमार🌈 - मनोज 'मानस रूमानी'
Image
जब मेहरबाँ हुआ था हुस्न-ए-जन्नत-ज़ार तब यह मुमताज़ जहाँ तशरीफ़ लायी ज़मीं पर - मनोज 'मानस रूमानी' ['मलिका-ए-हुस्न' मुमताज़ जहाँ याने मधुबाला की यह अभिजात प्रतिमा..के. आसिफ की क्लासिक फ़िल्म 'मुग़ल-ए-आज़म' (१९६०) से!]
Image
शायद ढूँढने गया 'किस देश में हैं मेरा दिल' "जान निसार.." वाक़ई करके जो था मंसूर! - मनोज 'मानस रूमानी' (एक साल हुआ..होनहार संवेदनशील अदाकार सुशांत सिंह राजपूत को यह जहाँ छोड़ कर!..बस याद!!)
Image
इश्क़ में गुलाबी हुआ हसीन रुख़ देख कर.. ग़ुलाब भी शरमा गया उसे किया हुआ नज़र! - मनोज 'मानस रूमानी'
Image
संभालना लाल गुलाब जी जान से.. अपना जब करता हैं नज़र प्यार में   पंखुड़ियाँ इसकी ग़र भूल से गिरे... तो लगतें हैं दिल के बिखरे टुकड़ें!  - मनोज 'मानस रूमानी'
मोहब्बत का लाल गुलाब दिन हैं आया🌹 रंग-ए-गुलाब में हुस्न-ओ-इश्क़ होगा!💞 - मनोज 'मानस रूमानी'
आँखों में वह रोशनी हो या न हो जज़्बात तो वैसे भी झलकते हैं कभी नम आँखों से दुलार के कभी बंद आँखों से प्यार के! - मनोज 'मानस रूमानी'
Image
Sometimes nothing is required to express the feelings of love It is just one romantic gesture conveys your feelings of love! - Manoj 'manas roomani' [Wrote on this romantic scene of Charlie Chaplin & Virginia Cherrill from classic 'City Lights' (1931) on today's occasion of 'World Eye Donation Day'!]
Image
बाग़-ए-हुस्न की आप ज़ीनत ही रहें शबाब आप का प्यार से महकता रहें - मनोज 'मानस रूमानी' (मेरी पसंदीदा ख़ूबसूरत अदाकारा सोनम कपूर को सालगिरह की मुबारक़बाद!)
Image
Oh, that's we really need.. Comprehensive pure environment..natural, social & loving I hope..will achieve it! - Manoj 'manas roomani' (Just wrote this Haiku on this 'World Environment Day'!)
हरदम जितने का क्यों सोचा जाएं कभी अपनों को जीतते देखा जाएं! - मनोज 'मानस रूमानी'
Image
माना की हूर हो आसमाँ से आयी.. माना की नूऱ हो रोशन-ए-शबाब की बरक़त है इस जहाँ-ए-आशिक़ी की.. गर हो इनायत इस जहाँ-ए-हुस्न की - मनोज 'मानस रूमानी'
Image
Even Sunset becomes artistic.. When his eyes takes a view of it! - Manoj 'manas roomani'     (Birthday Regards to Mr. Mani Ratnam..brilliant filmmaker of our India's strong Contemporary Cinema!)
Image
MARILYN! “Star of the sea” as her name says! She was beyond all.. beauty, glamour, fame! She was unique.. rebellious but beloved! She was blonde princess but tragic end..Cindrella! - Manoj 'manas roomani' (This is my tribute to..Hollywood's beauty icon Marilyn Monroe..on her 95th birth anniversary!)
Image
वह नर्गिस ही थी यहाँ अदाकारी के चमन में आसमाँ में चाँद को भी जिससे प्यार हुआ है! - मनोज 'मानस रूमानी' अपने भारतीय सिनेमा का यादगार और मेरा पसंदीदा स्वप्नदृश्य 'आवारा' (१९५१) से..आज फिर से याद आया ख़ूबसूरत नर्गिस के जनमदिन पर!