दोस्त ने गाया दोस्त का नग़्मा!
पिछले कुछ साल मैं 'मनोज 'मानस रूमानी' इस नाम से शेर-ओ-शायरी लिख रहा हूँ यह आप जानते हैं। हाल ही में मैंने ग़ज़ल, नज़्म लिखना भी शुरू किया।
अब मुझे यह नमूद करते हुए ख़ुशी होती हैं की, 'मित्रता दिन' पर मेरा इसी विषय पर 'रिश्ता अनमोल दोस्ती का' यह नग़्मा मेरे पुराने स्नेही और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत पुष्कर सिन्हा जी ने खुद संगीतबद्ध करके गाया है।
इस एवी क्लिप में आप यह देखे-सुने:
https://facebook.com/100000493794933/videos/3776735495686206/
धन्यवाद् प्रिय दोस्त पुष्कर!!
- मनोज कुलकर्णी
Comments
Post a Comment